बालिका ने कोतवाली में तहरीर देकर गांव के युवक पर जबरन शादी करने व पिता को धमकाने का लगाया आरोप

-
बालिका ने कोतवाली में तहरीर देकर गांव के युवक पर जबरन शादी करने व पिता को धमकाने का लगाया आरोप
टांडा(अम्बेडकरनगर)। टांडा कोतवाली क्षेत्र के कोडरा गांव की बालिका ने कोतवाली में तहरीर देकर गांव के युवक पर जबरन शादी करने तथा उसके पिता को जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
टांडा कोतवाली में दिये गये तहरीर में बालिका ने बताया कि उसके कोई सगा भाई नहीं है।
प्रार्थिनी की शादी दिनांक 09.10.2022 को इंडियन मैरेज हाल ग्राम वरियावन में सम्पन्न होनी है इस बीच प्रार्थिनी के ग्राम का युवक विपक्षी आनन्द राव पुत्र स्व0 अर्जुन निवासी ग्राम कोडरा थाना कोतवाली टांडा प्रार्थिनी के घर पर आता जाता रहा है वह प्रार्थिनी के पिता की सम्पत्ति व पेंशन आदि हड़पने की नीयत से प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के पिता को गाली व जान से मारने की धमकी देते हुये कह रहा है कि मै तुम्हारी शादी नही होने दूँगा।
अगर शादी की तो शादी के दिन वावाल कर दूंगा और कह रहा कि तुम मेरे साथ शादी करो नही तो तुम्हे और तुम्हारे पिता को जान से मार डालूगा विपक्षी एक शातिर व अपराधी किस्म का व्यक्ति है पीड़ित बालिका की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।