बालिका के साथ छेड़खानी व पिटाई के मामले में पिता ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

-
बालिका के साथ छेड़खानी व पिटाई के मामले में पिता ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
टाडा ,अम्बेडकरनगर | पुरानी रंजीश को लेकर दबंगो ने की बालिका की जमकर पिटाई ल जान से मारने की धमकी ,पीडित बालिका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।
पीडित द्वारा दिया गये प्रार्थना पत्र मे बताया की चिन्तामणि पुत्र रामफेर निवासी ग्राम देवहट ( मुरलीपुर )थाना कोतवाली गरीब व्यक्ति है । प्रार्थी की पुत्री उम्र 19 वर्ष पुत्री चिन्ता मणि ग्राम के निवासी सुबरन ‘ के दरवाजे पर समय लगभग 3 बजे दिन में आज बैठी थी ।कि सूर्यपाल पुत्र मेवा लाल बिना कुछ पूछ-ताछ के ही सूर्यपाल पुत्र मेवालाल निवासी उपरोक्त बिना कुछ पूछ ताछ के प्रार्थी की पुत्री को लात घूसों से मारने लगा। जिससे प्रार्थी के पुत्री की आँख, सीने व पीठ पर मारा और कपड़ा भी फाड़ दिया ।और प्रार्थी के पुत्री के साथ छेड़खानी करने लगा। जाते जाते यह भी धमकी दिया कि यदि कही पर प्रार्थना पत्र दिया तो तुम्हे व तुम्हारे परिवार को जाने से खत्म कर देंगे ।पीडित बालिका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।