बालिका के साथ छेड़खानी करने वाले युवक के विरूद्ध एफआईआर

टांडा,अम्बेडकरनगर। छेड़खानी करने का विरोध करने पर दबंग युवक ने भद्दी-भद्दी गालियां दी बालिका के पिता ने युवक के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। धर्मराज पुत्र स्व. पल्टूराम नि. रामपुर बिहरोजपुर ने थाना कोतवाली टाण्डा में तहरीर देकर बताया कि प्रार्थी की पुत्री उम्र करीब 20 वर्ष जो कि सूरापुर लाइब्रेरी पढ़ाई करने के लिए जाती है। उसे रास्ते में गांव का ही रहने वाला विकास कुमार पुत्र लालजी रोककर जबरदस्ती उससे बात करता है और अपने साथ कोर्ट मैरिज करने के लिए बोलता है। मेरे द्वारा विकास को कई बार समझाया बुझाया गया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। 6 अक्टूबर को लाइब्रेरी जाते समय गांव के बाहर विकास कुमार ने मेरी पुत्री को रोककर उसके साथ छेड़खानी किया जब मेरी पुत्री ने हल्ला-गोहार मचाया तो वह मेरी बेटी को मां बहन की भद्दी-भद्दी गालिया व चेहरे पर एसिड फेंक कर जीवन बर्बाद कर देने व शोसल मीडिया पर मेरी बेटी का अश्लील फोटो वायरल कर देने व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। मेरी पुत्री ने घर पर आकर सारी बात हम लोगो को बतायी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।