Ayodhya

बालिका के अपहर्ताओं तक नहीं पहुंच पा रहे हैं पुलिस के हाथ

  • बालिका के अपहर्ताओं तक नहीं पहुंच पा रहे हैं पुलिस के हाथ

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में लड़की के पिता ने थाने में आवेदन देकर युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर लड़की को बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर थाना क्षेत्र के सूबेदार का पूरा (लालापुर) गांव से एक युवती को बहला फुसला कर रात 12 बजे भगा ले गया। परिजनां ने काफी खोजबीन किया किन्तु कुछ पता चल नहीं सका। मामले में लड़की के पिता ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पुत्री गांव के ही युवक रमेश ने घटना को अंजाम दिया है। बताते चले कि युवती की 18 अप्रैल को शादी का दिन भी पड़ा हुआ था। इस घटना से पूरे परिवार काफी आहत में है। युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जानें के मामले में अभी तक पुलिस खाली हाथ दिखाई दे रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!