बालिका अपहरण प्रकरण में पिता ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

-
बालिका अपहरण प्रकरण में पिता ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
टांडा,अम्बेडकरनगर | आधेश भुंड्या पुत्र धनु मुंड्या निवासी ग्राम कोरी पंचायत जांगी पोस्ट देल्हो थाना सिमरिया कोरी चतरा झारखंड ने टांडा कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है
टांडा कोतवाली में दिये गये तहरीर में बताया कि प्रार्थी मजदूरी पेशा व्यक्ति है अपने परिवार के साथ मनीराम वर्मा पुत्र स्व रतीलाल वर्मा निवासी ग्राम धौरहरा थाना कोतवाली टाण्डा के भट्ठे पर ईट पथाई का कार्य करता है प्रार्थी की पुत्री काजल उम्र लगभग 16 साल है प्रार्थी के घर पर विपक्षी अमरेन्द्र वर्मा पुत्र मनीराम वर्मा ग्राम धौरहरा थाना कोतवाली टाण्डा बराबर आता रहा है बीते दिनो उसकी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले गया काफी खोजबीन किया लेकिन वह कही नहीं मिली क्योकि अमरेन्द्र घर पर नहीं है इसलिए पूरा विश्वास है विपक्षी ही मेरी पुत्री को भगाकर ले गया हैं।पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है