बार और बेंच का संबंध आपस में अच्छा होना चाहिए-जनपद न्यायाधीश

कादीपुर, सुल्तानपुर। बार एसोसिएशन कादीपुर का भव्य शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय तहसील परिसर में संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश जयप्रकाश पांडेय रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के चित्र पर धूप दीप प्रचलित कर माल्यार्पण कर शुरुआत की गई मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि बार और बेंच का संबंध आपस में अच्छा होना चाहिए। वाद कारी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए प्रत्येक घर में न्याय पहुंचे। जो काम बाद में होना है उसे तत्काल होना चाहिए। सिविल कोर्ट आवास के लिए भूमि प्रबंधन की व्यवस्था की जाए और कोर्ट कादीपुर में बहुत ही जल्द भेजा जाएगा। कार्यक्रम के विशिष्ट पुलिस अधीक्षक पीटीयस बृजेश मिश्रा ने कहा कि समाज के निर्माण में वकीलों की भूमिका अग्रणी रही है पुलिस वकील न्यायालय का आपस में तीनों की मुख्य भूमिका होती है जो आपस में सामंजस्य स्थापित होता है भारतीय समाज में अधिवक्ता को बुद्धिजीवी वर्ग कहा जाता है। बार काउंसिल के सदस्य देवेंद्र मिश्रा ने कहा कि कादीपुर तहसील से हमारा पुराना संबंध है और रहेगा अधिवक्ता के हित के लिए मैं हमेशा कंधे से कंधा मिला करके खड़ा रहूंगा। बार काउंसिल के अध्यक्ष जय नारायण पांडे ने कहा कि वाद कारी का हित देखते हुए बार और बेंच को कार्य करना चाहिए जिससे सभी को न्याय मिले। कार्यक्रम को उप जिलाधिकारी प्रशासनिक उत्तम तिवारी न्यायिक शिव प्रसाद पूर्व अध्यक्ष दयाराम पांडे जगन्नाथ तिवारी शेषनारायण तिवारी पूर्व सचिव प्यारेलाल पूर्व अध्यक्ष के के तिवारी सहित अनेक अधिवक्ताओं ने संबोधित किया और आए हुए अतिथियों को भगवान राम की प्रतिमा हनुमान जी की प्रतिमा देकर के माल्यार्पण करके सम्मानित किया इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश शुक्ला ने आए हुए अतिथियों का आभार ज्ञापित कर स्वागत किया। पूर्व विधायक भगेलूराम वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद मिश्रा डॉक्टर इन शेखर उपाध्याय पूर्व प्रमुख श्रवण मिश्रा नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्रा पूर्व अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र पूर्व अध्यक्ष इंद्रेश तिवारी पूर्व सचिव रमेश तिवारी राजाराम तिवारी मनोज पांडे एडवोकेट राजेश तिवारी, राकेश यादव, राजेश दुबे, विकास सिंह, प्रवीण शुक्ला ,सुनील दुबे, सुशील शुक्ला, विश्वनाथ मिश्र, अंकित पांडेय, जय कृष्णा पांडेय, पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर पांडेय, पूर्व अध्यक्ष राजेश पांडेय, सहित 12 एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पूर्व अध्यक्ष रणजीत सिंह ने शपथ दिलाई। तहसील के सभी अधिकारी क्षेत्राधिकारी विनय गौतम तहसीलदार घनश्याम भारतीय सहित शासन प्रशासन के लोग उपस्थित रहे।