बारातियों व घरातियों में हुई जमकर मारपीट, पहुंची पुलिस.

-
बारातियों व घरातियों में हुई जमकर मारपीट, पहुंची पुलिस.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.
-
जलपान के दौरान बाराती कन्या के उपर पानी फेंकने का मामला.
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कोल्हुई थाना क्षेत्र से पहुँची बारात बारातियों को कन्या पक्ष ने खूब आवाभगत किया। बारातियों के पहुंचने पर कन्या पक्ष जलपान करा रहा था। उसी दौरान बारात में आयी युवती के साथ कुछ कहासुनी को लेकर जमकर लात घूसे के साथ कुर्सी चले। मामला तूल पकड़ लिया। जगचर्चा की माने तो बारातियों ने युवती से छेड़खानी का आरोप लगाते हुए। तू तू मैं मैं होने लगा। अचानक मामला मारपीट में बदल गया। अफरातफरी का माहौल हो गया।
बाराती विवाह करने से मना करने लगे मामला तूल पकड़ता देख किसी ने मुकामी थाने पर सूचना दी गयी। पुलिस व संभ्रांत नागरिकों ने बैठक कर दोनों पक्षों को काफी मान मनौव्वल के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस के मौजूदगी में वर-वधू का विवाह सम्पन्नं हुआ। क्षेत्र में इस विवाह को लेकर चर्चा का विषय गर्म है।इस सम्बंध में एसओ पुरंदरपुर पुरुषोत्तम कुमार राव ने बताया मामला संज्ञान में है सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम ने पहुंच कर समझा बुझाकर मामले को शांत कराते हुए शादी विवाह को सम्पन्नं कराया।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.