Ayodhya
बारह रबीउल अव्वल पर शहर व ग्रामीण में कार्यक्रमों की धूम

जलालपुर। इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिवस बारह रबीउल अव्वल पर नगर व क्षेत्र में कार्यक्रमों की धूम रहेगी। नगर के दलाल टोला स्थित गंज-ए-शहीदा से रविवार की रात्रि में जुलूस-ए-मुहम्मदी निकलेगा। जहां पूरी रात अंजुमनों द्वारा नात पढ़ा जाएगा। बारा वफात के मद्देनजर प्रशासन ने भी कमर कस ली है।बारा वफात के कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन काफी सतर्क है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अजेय कुमार शर्मा व उपजिलाधिकारी सदानंद सरोज ने नगर के जमालपुर ,उर्दू बाजार,नीमतल, काजीपुरा, वाजिदपुर आदि स्थानों से गुजरने वाले जुलूसों के मार्गों का निरीक्षण किया।