Ayodhya

बाबा बरुआ दास डिग्री कॉलेज के शिक्षकों का दल भ्रमण के लिएओडिशा रवाना

  • बाबा बरुआ दास डिग्री कॉलेज के शिक्षकों का दल भ्रमण के लिएओडिशा रवाना

जलालपुर।अंबेडकरनगर। बाबा बरुआदास पी.जी. कॉलेज परुइय्या आश्रम से छात्र – छात्रों एवम शिक्षकों का दल भौगोलिक भ्रमण के लिए ओडिसा को रवाना हुआ। प्राचार्य प्रो. परेश कुमार पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। भूगोल विभाग के सहायक आचार्य श्री आलोक यादव के नेतृत्व में छात्र- छात्राओं का दल उड़ीसा के सामाजिक, शैक्षिक , सांस्कृतिक एवं आर्थिक अध्ययन हेतु जा रहा है। इस भ्रमण दल में भूगोल विभाग के डॉ. शंभूनाथ प्रजापति, गुंजन सिंह, विवेक कुमार शुक्ल तथा विपिन कुमार शामिल हैं। भ्रमण दल को यात्रा की सफलता और मंगलमयता की शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए प्राचार्य प्रो. पांडेय ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण हमारे देश की भौगोलिक, सांस्कृतिक विविधता और विरासत को जानने तथा संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!