बाजार से घर वापस लौट रहे युवक को दबंगों ने लाठी-डंडों से की पिटाई

बाजार से घर वापस लौट रहे युवक को दबंगों ने लाठी-डंडों से की पिटाई
टाडा , अम्बेडकरनगर | ज़मीनी विवाद को लेकर बाजार से घर लौट रहे व्यक्ति को विपक्षियों ने की जमकर पिटाई, जिससे वह लहुलुहान हो गया ।पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत ।
पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की विवेक पुत्र श्यामदेव निवासी ग्राम रामडीह पोस्ट गढ़ा थाना बसखारी का निवासी है । दिन मे प्रार्थी अपने घर से शुकुल बाजार से घर आ रहा था जमीनी विवाद को लेकर मेरे गांव के चन्द्र चन्द्रभान पुत्रगढ़ हंसराज कमला पत्नी हंसराज शीला पुत्री हंसराज निवासीगढ रामडीह सराय गढ़ा थाना बसखारी मिलकर लाठी डन्डे तथा ईट गुम्मे से मारने लगे ।तथा गाली गुप्ता देने लगे मेरे घर मे कोई अन्य सदस्य नही थे। मेरी गुहार पर गाँव गांव के तमाम लोग आकर बीच बचाव किये। विपक्षीगढ़ जान से मारने की धमकी दे रहे है।