बाइक से दादी की दवा कराने जा रहे हैं युवक को कार सवार ने मारी टक्कर, सुनील को आई गंभीर चोटें, मुकदमा दर्ज

-
बाइक से दादी की दवा कराने जा रहे हैं युवक को कार सवार ने मारी टक्कर, सुनील को आई गंभीर चोटें ,मुकदमा दर्ज
टाडा ,अम्बेडकरनगर | घर से बाइक पर अपनी दादी को बैठा कर बाजार जा दवा लेने जा रहे चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर, दोनो गम्भीर रुप घायल, घायल पुत्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गाड़ी चालक के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है ।
पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी रामप्यारे पुत्र फिरतू निवासी ग्राम कौडाही (शेखीपुर) थाना बसखारी का निवासी है। बीते दिनों समय करीब शाम 5 बजे प्रार्थी का पुत्र सुनील कुमार अपने घर से न्यवरी बाजार अपनी अपनी दादी किस्मती देवी को बाइक पर बैठा कर सामान खरीदन जा रहे थे ।कि ग्राम भोजपुर नया पेट्रोल पम्प के सामने पहुंचा था तभी एक चार पहिया वाहन गाडी न0 M.H.04CT. 1529 पर सवार 4 लोग तिघरा तप्पा न्यवरी के तरफ सेआ रहे थेे।
गाड़ी चालक अनियंत्रित व लापरवाही पूर्वक बिना हार्न बजाये चलाते हुए प्रार्थी के पुत्र सुनील कुमार व किस्मती देवी को टक्कर मारते हुए रौंद दिया। जिससे दोनो को गम्भीर चोटे आ गई । गम्भीर नाजुक अवस्था मे दोनो को किसी प्रकार प्राइवेट अस्पताल मातृ छाया राम नगर ले जाया गया ।प्रार्थी की मां किस्मती देवी व पुत्र सुनील के हाथ पैर सिर की हड्डिया टूट गया है और इलाज चल रहा है।पीडित की तहरीर पर पुलिस ने गाड़ी चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हो गया है ।