Ayodhya

बाइक और पिकअप की भिड़न्त में महिला की मौत, कार्यवाही में जुटी पुलिस

  • बाइक और पिकअप की भिड़न्त में महिला की मौत, कार्यवाही में जुटी पुलिस

जलालपुर,अंबेडकरनगर। टायर फटने से हुई दुर्घटना में महिला की मृत्यु के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। घटना बीते रविवार की है। कोतवाली जलालपुर के मलूकपुर बड़ागांव निवासी राममिलन विश्वकर्मा अपनी पत्नी को साइकिल पर बिठाकर सुरहुरपुर की तरफ जा रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन द्वारा साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी गई जिसकी वजह से साइकिल सवार राम मिलन विश्वकर्मा व उनकी पत्नी को गंभीर चोटे आई। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे लोगों द्वारा पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी गई। एंबुलेंस द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर भेजा गया जहां चिकित्सकीय परीक्षण के उपरांत महिला को मृत घोषित कर दिया गया तथा गंभीर रूप से घायल राममिलन विश्वकर्मा का इलाज प्रारंभ किया गया। मृत महिला के पुत्र ज्ञान चंद्र विश्वकर्मा द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में पिकअप ड्राइवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए अपनी मां की मृत्यु का दोषी ठहराया गया है तथा पुलिस से मुकदमा दर्ज करते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है। कोतवाल दर्शन यादव ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। गाड़ी की तकनीकी जांच में दुर्घटना का असली कारण सामने आ जाएगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!