Ayodhya

बहू को प्रताड़ना के मामले में पिता ने बेटे समेत तीन पर दर्ज कराया मुकदमा

  • बहू को प्रताड़ना के मामले में पिता ने बेटे समेत तीन पर दर्ज कराया मुकदमा

जलालपुर,अंबेडकरनगर। अपने पुत्र द्वारा बहू को प्रताड़ित करने के विरुद्ध आवाज उठाते हुए पिता द्वारा पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। मालीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कजरी नंदापुर निवासी श्याम सुंदर पुत्र धनई चौहान ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका पुत्र अवधेश कुमार गलत संगत में पड़ने के कारण आए दिन अपनी पत्नी, बच्चों व अन्य परिजनों से मारपीट करता रहता है। बीते रविवार को पुत्र अवधेश द्वारा अपनी माता शकुंतला, बहन सोनी व पत्नी प्रीति चौहान के साथ मारपीट करते हुए गला दबा कर जान लेने की कोशिश की गई। आपस में की गई धक्का मुक्की के कारण गिरने से अवधेश के भी सिर में चोटें आई। पीड़ित पिता ने अपने पुत्र के बिगड़ैल दोस्तों सुमन और आर्यन के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों की वजह से ही उसका पुत्र अवधेश ऐसी हरकतें कर रहा है। पीड़ित पिता ने उन दोनों के मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराते हुए पुलिस से पुत्रवधू व अन्य परिजनों की रक्षा की गुहार लगाई है जिस पर पुलिस द्वारा पुत्र समेत तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!