बहुजन मुक्ति पार्टी का प्रतिनिधिमंडल विश्वनाथपुर थाना क्षेत्र जहांगीरगंज में पीड़ित परिवार से मिला

अम्बेडकरनगर. बहुजन मुक्ति पार्टी का प्रतिनिधिमंडल विश्वनाथपुर थाना क्षेत्र जहांगीरगंज में पीड़ित परिवार से मिला और उनका हालचाल जाना।आपको बताते चलें कि विगत दिनों सांड़ भगाने के मामले को लेकर के अनुसूचित जाति के चार पांच बच्चों एवं महिलाओं को लोगों ने बुरी तरीके से मारा पीटा गया था।
नाबालिक युवक अनिल की पिटाई होने कारण बेहोश जाने के डायल 112 की सूचना के बाद एम्बुलेंस से जहांगीरगंज सीएचसी लाया गया था, जहाँ पर हालात काफी गम्भीर होने के कारण जहांगीरगंज सीएचसी से जिला अस्पताल डॉक्टरों द्वारा रेफर कर दिया गया था ।हालांकि घायल नाबालिक युवक अनिल जिला अस्पताल से वापस घर आ चुका है मगर उसकी हालत आज भी दयनीय बनी हुई है।
पीड़ित परिवार के साथ ग्रामीणों ने प्रतिनिधिमंडल के लोगो से बताया कि पुलिस का रवैया काफी उदासीन है। पुलिस ने सिर्फ मुकदमा दर्ज कर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर ली है, और विपक्षी द्वारा लगातार सुलह करने की धमकी पीड़ित परिवार को दी जा रही है। मनबढ़ अपराधी खुलेआम निर्भय होकर घूम रहे है जिससे ग्रामीणों में भय एवं दहशत का माहौल बना हुआ है।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जावेद अहमद ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वास्न दिया । इस प्रतिनिधिमंडल में विकास सक्सेना, जेआर राजवँशी, सुनील गौड़, सुरेंद्र यादव ,रविन्द्र वर्मा ,सुग्रीम , राम केवल ,लाल चंद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।