Ayodhya

बयान देकर कोर्ट से लौट रही महिला की हादसे में मौत,घटना को अंजाम दिलाने का आरोप

  • जमीन विवाद प्रकरण में विपक्षियों पर दलित उत्पीड़न समेत गंभीर अपराध का मुकदमा दर्ज

जलालपुर,अंबेडकरनगर। अदालत में बयान दर्ज करा कर वापस लौट रही महिला की सड़क दुघर्टना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी। दुघर्टना को जमीनी विवाद से जोड़ते हुए मृतक महिला के पति की तरफ से सम्मनपुर थाना में विवाद से जुड़े विपक्षियों पर जान बूझ कर वाहन से टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए प्राण घातक हमला एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद महिला की चार दिन बाद हुई मौत से गुरुवार को मामला एक बार फिर गरमा गया। पोस्ट मार्टम के बाद शव जलालपुर पहुंचने पर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने जलालपुर के यादव चौराहा पर अंबेडकर मूर्ति के समीप शव सड़क पर रख कर जलालपुर रामगढ मार्ग जाम कर दिया। जाम की सूचना पर एडिशनल एसपी श्याम देव ,सीओ अजेय कुमार शर्मा,कोतवाल संतोष सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर जाम को समाप्त करने के प्रयास में जुट गई। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष जय सिंह राणा व वरिष्ठ नेता निखिल राव के नेतृत्व में ग्रामीणों की मांग थी कि महिला की मौत का कारण जमीनी विवाद बना। इसलिए पैमाइश करने वाले लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही की जाये व मृतका के परिजनों के नाम जमीन पट्टा किया जाये। एसडीएम जलालपुर पवन कुमार समेत पुलिस के आला अधिकारियों ने जाम लगाये लोगों की मांग को मानते हुए मार्ग जाम समाप्त कराया। जाम के दौरान घण्टा भर अफरा तफरी का माहौल रहा और राहगीर भीषण जाम से परेशान रहे। यादव चौराहे पर सड़क पर शव रखकर जाम करते भीम आर्मी के पदाधिकारी मृतक महिला का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, पूर्व विधायक सुभाष राय, पूर्व सांसद प्रतिनिधि रिंकू उपाध्याय समेत अन्य नेताओं ने घर पहुंच शोक संवेदना प्रकट किया और इस कृत्य में शामिल कानूनगो लेखपाल और पुलिस पर कार्यवाही की मांग की।

यह है पूरा मामला
कोतवाली जलालपुर के नसोपुर गांव में दलित शिवचरन व जय सिंह के बीच जमीनी विवाद चल रहा था जिसकी पैमाईश हद बरारी के माध्यम से राजस्व टीम द्वारा कर पत्थर नसब कर दिया गया था। पत्थर नसब के दूसरे दिन बीते 14 सितंबर को जयसिंह के पक्ष द्वारा शिवचरन के खेत मे स्थित ट्यूबवेल व हौज को अपना बता कर जेसीबी से तोड़ने को लेकर उपजे विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हुई। शिकायत पर पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी थी। तभी मारपीट में घायल महिला प्रेमशीला को जलालपुर पुलिस द्वारा बयान हेतु जनपद न्ययालय ले जाया गया था जहां से वापस आते समय सम्मनपुर थाना क्षेत्र के हजपुरा बाजार के निकट प्रेम शीला गाड़ी रुकवा कर विपरीत दिशा में लघु शंका के लिए जा रही थी। उसी बीच जलालपुर की तरफ से जा रही ब्रेजा कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे प्रेम शीला गंभीर रूप से घायल हो गयी। साथ में रही महिला कांस्टेबल शिल्पी ने इलाज हेतु एम्बुलेंस व डायल 112 को सूचित किया गया। उसी दौरान सीओ अजेय कुमार शर्मा भी पहुंच गये और घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया। मामलें में घायल महिला के पति की तहरीर पर सम्मनपुर पुलिस ने विवाद से जुड़े जय सिंह,हनुमान सिंह, भगवान सिंह,मोनी सिंह पर जानबूझ कर साजिश के तहत टक्कर मारने का आरोप लगाया। जहां पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। उधर गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती महिल की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी।

प्रशासन रहा एलर्ट
महिला की मौत होने की सूचना पर भीम आर्मी की तरफ से माहौल गर्म करने की सूचना पर पुलिस सुबह से ही प्रशासन सतर्क रहा। उपजिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल, सीओ अजेय कुमार शर्मा, कोतवाल संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना क्रम पर नजर रखते हुए मुस्तैद रहे। जब कि जाम के समय एडिशनल एसपी श्याम देव, एसओ कटका अजय प्रताप,एसओ जैतपुर वंदना अग्रहरि, एसओ मालीपुर प्रभाकांत तिवारी भारी पुलिस बल के साथ डटे रहे। उपजिलाधिकारी ने कहा कि घटना से सम्बंधित जमीनी विवाद की नए सिरे से पैमाइश करा कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!