Ayodhya

बच्चों के विवाद में मारपीट,आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत

  • बच्चों के विवाद में मारपीट,आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत

टांडा,अम्बेडकरनगर। बच्चो के विवाद में बड़ो में मारपीट हुई एक पक्ष ने थाने में तहरीर दी है। रामकुमार पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम हसवर ने थाना हंसवर में तहरीर देकर बताया कि तथा दो दिन पूर्व प्रार्थी के नाती रिशू तथा विपक्षी असलम कुरैशी के बच्चे से खेलकूद में विवाद हो गया था।

जिसको लेकर विपक्षी असलम कुरैशी पुत्र फैज मोहम्मद व शादिक अली पुत्र अब्दुल रहमान व असलम कुरैशी को दो भान्जे जिसका नाम अफजल, आजम है उक्त चारो लोग लाठी डंडे से लैस होकर एक राय होकर प्रार्थी के घर का दरवाजा ढकेल कर घर के अन्दर कमरे में घुस आये व घर में प्रार्थी की लड़की जिसका नाम रेनू है उसको सभी लोग मिल कर मारने लगे उसके शोर गुल पर रामकुमार कहाँर व-गुड्डू सोनी व राजेश कन्नौजिया उर्फ राजन जो मुहल्ले के ही है इत्यादि लोग घटना स्थल पर आये व बीच-बचाव किया। इस पर मुझे रामकुमार को मारा पीटा जिससे हम प्रार्थी के बायीं आंख पर गहरी चोट आयी है। हमारी लड़की रेनू के चेहरे पर चोट आयी है उसका दाँत चोट के कारण हिल गया है पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!