Ayodhya

बगैर भेदभाव सभी को मिल रहा है सरकार की योजनाओं का लाभ-आरपी मिश्र

  • बगैर भेदभाव सभी को मिल रहा है सरकार की योजनाओं का लाभ-आरपी मिश्र

जलालपुर। गुरूवार को जलालपुर विकास खंड के रामपुर दूबे ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का जागरूकता वाहन का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मोबाइल वैन के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं तथा प्रधानमंत्री का उद्बोधन दिखाया गया। वहां पर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में आवास योजना,आयुष्मान कार्ड वितरण,पीएम किसान निधि प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ परिषदीय विद्यालयों के निपुण हुए बच्चों को भी प्रमाण पत्र वितरित किए गये। एडीओ पंचायत बृजेश तिवारी ने पात्रों को योजनाओं का लाभ दिया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए जागरूक बने। मनरेगा उपायुक्त आरपी मिश्र ने योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। मुख्य अतिथि यात्रा वाहन के विधानसभा संयोजक दिनेश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार बिना भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। उक्त अवसर पर प्रहलाद शर्मा,शिव प्रताप शुक्ल,बाबा राम अजोर निषाद,एडीओ समाज कल्याण विशाल यादव, ग्राम प्रधान शीला देवी, रविकांत त्रिपाठी,रीमा यादव आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!