बकाये रकम की मांग पर दबंग ने धमकाया, पीड़ित ने लगाई गुहार

-
बकाये रकम की मांग पर दबंग ने धमकाया, पीड़ित ने लगाई गुहार
टाण्डा,अम्बेडकरनगर। बकाया पैसा मांगने पर दबंग द्वारा जान से मारने की धमकी गयी। पीड़ित ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शैलेन्द्र कुमार पुत्र स्व महन्थ प्रसाद निवासी मुडेरा पोस्ट रसूलपुर मुण्डेरा ने थाना कोतवाली टांडा में तहरीर देकर बताया कि वह तीन वर्ष पहले अपने ग्राम रामपुर कला में स्थित खेत में लगे सागौन के लगभग 500-600 पेड तौफीक अहमद पुत्र मजीद अहमद निवासी मुबारकपुर को एक लाख रुपया में बेच दिया था जिसमें तौफीक द्वारा 20 हजार रुपये मुझे बयाना के तौर पर मुझे दिये गये थे ,बाकी शेष 80 हजार रुपये पेड़ कटने के बाद देने को कहा था विपक्षी द्वारा सागौन के पेड को काटकर ले जाया गया किन्तु बकाया राशि 80 हजार रुपये देने में हीला हवाली कर रहा है पैसा नहीं दे रहा है विपक्षी के भाई नाटे ने बीते दिनां वादा किया कि हम आपका पैसा 20 मार्च तक दे देंगे, किन्तु उसके पश्चात भी बकाया रुपया नही दिया गया और तौफीक कही बाहर चला गया नाटे से पैसा न मिलने की शिकायत करने पर नाटे धमकी भरी बात कर रहा है। जब पैसा होगा तब देगे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।