Ayodhya

बकाया पैसे मांगना व्यक्ति को पड़ा भारी व्यक्ति पर हुआ जानलेवा हमला

 

दोस्तपुर,सुल्तानपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र में बकाया राशि को लेकर हिंसक घटना सामने आई है नारा मधईपुर के निवासी जय प्रकाश यादव अपने पुत्र बलराम के साथ राम शब्द के घर पैसे लेने गए थे पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया इस दौरान राम बली, विशाल, संदीप और गुलशन ने मिलकर जयप्रकाश यादव पर हमला कर दिया आरोपियों ने कट्टे की बट से जयप्रकाश को पीटा, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गए। बलराम यादव ने तुरंत पुलिस को सूचना दी पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी फरार हो गए पुलिस ने घटनास्थल से एक पल्सर बाइक बरामद की है घायल जयप्रकाश को दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहां डॉक्टर आर के पांडे ने उनका प्राथमिक उपचार किया थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मामले में धारा 110,115(2),352,351(3),3(5) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!