Ayodhya

बकरीद पर्व को सकुशल संपादित कराने के लिए डीएम और एसपी ने किया फ्लैग मार्च

 

 

टांडा अम्बेडकरनगर । आगामी बकरीद के त्यौहार को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के नेतृत्व में टांडा नगर व मुबारकपुर कस्बे में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया इस मौके पर भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल व नगर पालिका के अधिकारी मौजूद रहे इस मौके पर अधिकारियों ने नगर की साफ सफाई के साथ ही लोगों से शान्ति के साथ आपसी भाईचारा और मुहब्बत के साथ त्यौहार को मनाने की अपील किया साथ ही सभी को एक दूसरे की भावनाओं का भी ख्याल रखने की बात कही गई इस मौके पर उपजिलाधिकारी टांडा श्रीमती रेनू कोतवाल टांडा दीपक सिंह रघुवंशी , एस ओ अलीगंज भूपेन्द्र सिंह , नगर पालिका के जेई नितेश कुमार मौर्य , निशांत पाण्डेय, सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!