फोन के बाद पिता को लिवाने गये बेटा को नहीं मिलने पर दर्ज कराया अपहरण का मुकदमा

-
फोन के बाद पिता को लिवाने गये बेटा को नहीं मिलने पर दर्ज कराया अपहरण का मुकदमा
जलालपुर।अंबेडकरनगर।पिता के फोन करने पर उन्हें लेने गए पुत्र को पिता नही मिले।पुत्र थक हारकर घर वापस लौट गया।रोडवेज बस से न्यौरी बाजार में उतरकर अपने पुत्र का इंतजार कर रहा पिता लापता हो गया। पुत्र उसकी खोज में परेशान रहा। पिता मिल नहीं रहे थे और पिता का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हो गया। पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कटका थाना के अहिरौली गोविंद साहब निवासी सुजीत कुमार उर्फ बंटी ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि दिनांक 29 अक्टूबर की रात को पिता सोहनलाल रोडवेज बस से अकबरपुर से न्योरी बाजार आए और मुझे फोन कर घर ले चलने की बात कही। जब बंटी बाइक लेकर नेवरी बाजार पहुंचा तो वहां पिता सोहनलाल नहीं मिले। उसने हर संभावित स्थान पर खोजबीन किया किंतु पिता का कुछ पता नहीं चला। पिता का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। 30 अक्टूबर को मोबाइल पर पिता से बात हुई वह डरे और सहमें थे। ऐसा प्रतीत होता है कि उनका किसी ने अपहरण कर लिया है। थानाध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर खोज की जा रही है।