Ayodhya

प्रेमिका के दरवाजे पर प्रेमी ने खुद को गोली मारकर लगाया मौत को गले

  • प्रेमिका के दरवाजे पर प्रेमी ने खुद को गोली मारकर लगाया मौत को गले
  • घटना राजेसुलतानपुर के समडीह गांव की, जांच में जुटी पुलिस

अम्बेडकर नगर | जिले के थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम समडीह में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी ने प्रेमिका के ही दरवाजे पर खुद को गोली मारकर मौत को गले लगा लिया ।थाना क्षेत्र राजेसुलतानपुर के ग्राम इटौरी बुजुर्ग निवासी 32 वर्षीय संदीप मौर्य पुत्र रामेश्वर का समडीह गांव निवासी अपनी बुआ की लड़की के साथ काफी दिनों से प्रेम संबंध चल रहा था ।

संदीप बुआ के परिजनों पर शादी का दबाव बना रहा था लेकिन परिवार वाले राजी नहीं हो रहे थे।जबकि मृतक ने अपनी प्रेमिका के फेसबुक पेज पर मरने से पहले अपनी और अपनी प्रेमिका के तमाम वीडियो, मैसेज, व प्रेमपत्र अपलोड कर दिया था।

शनिवार की सुबह लगभग 3 बजे संदीप ग्राम समडीह अपनी बुआ के घर पहुंच गया और अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए जिद करने लगा जिस पर लड़की की मां एवं उसकी भाभी ने विरोध किया और कहा कि आप यहां से चले जाओ तो संदीप जिद करने लगा और कहा कि बिना मिले नहीं जाऊंगा और दोनों को कट्टा दिखाकर धमकाने लगा ।

लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने तमंचे को अपनी कनपटी पर सटाकर गोली मार लिया और मौत को गले लगा लिया इससे सुबह सुबह ही परिजनो के होश उड़ गए और रोने चिल्लाने लगी। सूचना पर थाना अध्यक्ष राजेसुल्तानपुर बेचू सिंह यादव मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे अन्यत्र परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया ।

घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी आलापुर रामबहादुर सिंह भी पहुँचे और अपने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। थानाध्यक्ष बेचू सिंह यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है शिकायत मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी । मौके से मृतक की जेब से 315 बोर के तीन जिंदा कारतूस एक तमंचा और एक 315बोर का खोखा बरामद किया गया ।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker