Ayodhya

प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्रीवॉल ढहाये जाने को लेकर एसपी से शिकायत

  • प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्रीवॉल ढहाये जाने को लेकर एसपी से शिकायत

अम्बेडकरनगर। ग्राम प्रधान द्वारा प्राइमरी विद्यालय में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था जिसकी दीवार रात्रि में गाँव के ही दबंग युवक द्वारा गिरा दिया गया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दबंग युवक के खिलाफ शांति भंग की आशंका में कार्यवाही किया है।

मामला विकास खंड टाण्डा व थाना क्षेत्र अलीगंज के ग्राम फरीदपुर कुतुब का है। ग्राम प्रधान का दावा है कि प्राइमरी विद्यालय में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था। गुरुवार की रात्रि लगभग 8ः30 बजे प्रधान प्रतिनिधि जब मैटेरियल की देखभाल के लिए गए तो मो. इरशाद पुत्र लाल मोहम्मद द्वारा दीवार गिराई जा रही थी और उसको देखते ही भाग निकला। उक्त घटना क्रम की शिकायत अलीगंज थाना पर को गई तो पुलिस ने एनसीआर की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक को हिरासत में लेते हुए शांतिभंग की आशंका में विधिक कार्यवाही किया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!