Ayodhya

प्रदेश स्तरीय एथेलेटिक्स चैंपियनशिप से लौटे छात्र रेडिएंट कालेज में सम्मानित

  • प्रदेश स्तरीय एथेलेटिक्स चैंपियनशिप से लौटे छात्र रेडिएंट कालेज में सम्मानित
जलालपुर, अम्बेडकरनगर। सीबीएसई द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023-24 में प्रतिभाग कर पदक जीतने वाले होनहार खिलाड़ियों का विद्यालय वापस लौटने पर सम्मान किया गया। जलालपुर कस्बे में स्थित रेडिएंट एकेडमी के छात्रों द्वारा सीबीएसई प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 24 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कस्बे का नाम रोशन किया गया।

विगत 19 अक्टूबर 2023 से 22 अक्टूबर 2023 तक आयोजित इस प्रदेश स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन वाराणसी के संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल में किया गया था। इस आयोजन में प्रदेश के कुल 432 सीबीएसई स्कूलों के 3783 विद्यार्थियों ने अलग-अलग खेल स्पर्धाओं में प्रतिभाग किया था।

रेडिएंट एकेडमी के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाओं में सात स्वर्ण, आठ रजत और सात कांस्य पदकों के साथ कल 22 पदक जीत कर अपना लोहा मनवाया। इस प्रतियोगिता के फाइनल रिजल्ट की रैंकिंग में रेडिएंट एकेडमी की टीम द्वारा पदक तालिका में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।

विद्यालय लौटने पर एक सम्मान समारोह के दौरान सभी प्रतिभागियों तथा पदक विजेताओं का विद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस सम्मान समारोह के अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर गौरव कुमार, प्रधानाचार्य अखिलेश शुक्ला, उपप्रधानाचार्य द्वय सचीन्द्र उत्तम व सुधीर सलारिया समेत सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

विद्यार्थियों कि इस सफलता पर बधाई देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश शुक्ला ने कहा कि पढ़ाई और खेलकूद शिक्षा के दो आयम है और दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। हमारा प्रयास है कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे रहना चाहिए। विद्यालय परिसर में पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलकूद का भी अच्छा संयोजन बना हुआ है विगत कई वर्षों से हमारा विद्यालय पढ़ाई और खेल दोनों जगह पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker