प्रताड़ना से आजिज पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराया एफआईआर
टांडा,अम्बेडकरनगर। पति द्वारा पत्नी से जबरन जमीन बेचवाने से मना करने पर,पति द्वारा पत्नी को मारने पीटने व जबरन शारीरिक शोषण करने से तंग आकर पीड़ित पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थिनी रेखा पत्नी मनोज कुमार पुत्र की निवासी सकरावल कोतवाली टाण्डा, की निवासिनी है प्रार्थिनी का पहला विवाह बंजरहवा रामपुर थाना को टाण्डा के सतीराम चौहान के साथ में हुआ था सतीराम के सम्बन्ध से दो बच्चे पैदा हुए उसके कुछ दिन बाद सतीराम की मृत्यु हो गयी। मृत्यु हो जाने के कुछ दिन बाद परिवार वालो की राय से प्रार्थिनी ने दूसरा विवाह मनोज चौहान के साथ किया तथा मनोज के साथ बतौर पत्नी रहने लगी कुछ समय बीतने के बाद मनोज ने प्रार्थिनी के ऊपर वंजरहवा रामपुर की जमीन बेचने के लिए दबाव बनाने लगा जब प्रार्थिनी ने जमीन बेचने से मना किया तब से मनोज प्रार्थिनी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ीत करने लगा यहाँ तक कि विपक्षी खाने में थूकता है खाने की पतीली में पेसाव कर देता है। बच्चों को लाठी डण्डो से पीटता है। प्रार्थिनी के साथ अप्राकृतिक सम्भोग करने के लिए दबाव बनाने लगा और ऐसा न करने पर प्रार्थिनी को डण्डो से मार पीट कर तथा प्रार्थिनी के साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक सम्भोग करता रहा ,और धमकी देता रहा कि यदि ऐसा नहीं करोगी तो मैं तुमको व तुम्हारे बच्चों को जान से मार दूँगा बीते दिनों रात्रि लगभग 10 बजे विपक्षी बाजार से घूमकर घर आया और बात-बात पर प्रार्थिनी को मारने पीटने लगा प्रार्थिनी को जान से मार डालने के लिए दौड़ा लिया प्रार्थिनी हल्ला गोहार मचाते हुए भाग गई और डायल 112 नम्बर पर फोन किया तो पुलिस को आता देख कर विपक्षी घर से बाहर भाग गया। तब से प्रार्थिनी डरी व सहमी हुई है कि किसी समय मनोज प्रार्थिनी की हत्या कर सकता है। उसी डर की वजह से प्रार्थिनी दूसरे के घर में निवास कर रही है। पीड़ित पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।