Ayodhya

प्रताड़ना से आजिज पत्नी की तहरीर पर पति के विरुद्ध एफआईआर

  • प्रताड़ना से आजिज पत्नी की तहरीर पर पति के विरुद्ध एफआईआर

जलालपुर अंबेडकर नगर। शराब की लत को पूरा करने हेतु अपनी पत्नी से मारपीट करने तथा प्रताड़ित करने पर मालीपुर थाने की पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है। मालीपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर कैथी ग्राम की निवासिनी रीता देवी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका पति प्रदीप कुमार तिवारी पुत्र राम सूरत तिवारी नशे का आदी हो चुका है।

वह लगभग रोजाना ही दारू शराब पीकर अपनी पत्नी व अन्य परिवारीजनों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करता रहता है। विगत शनिवार को शराब के नशे में घर लौटने पर पति प्रदीप द्वारा अपनी पत्नी के साथ काफ़ी क्रूरता के साथ मारपीट की गयी जिससे उसकी पत्नी कर सिर फट गया। शराबी पति द्वारा पुनः शराब पीने से मना करने पर अपनी पत्नी को जान से मारने की धमकी भी दी गयी।

अपने पति के इस तरह के दैनिक कृत्य से आजिज आकर तथा जान से मारने की धमकी से डरी सहमी महिला ने पुलिस की शरण लेते हुए थाने तहरीर दी है। तहरीर में महिला ने बताया है कि अपनी शराब की लत को पूरा करने के लिए उसका पति खेत आदि को गिरवी रख चुका है तथा अब उसने घर के सामानों को भी बेचना शुरू कर दिया है।ऐसा करने से रोकने पर वह अपनी पत्नी को जान से मारने की धमकी देता रहता है। पीड़ित पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!