Ayodhya

पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम, अक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर किया सड़क जाम

अंबेडकरनगर। लखनऊ से पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अक्रोशित ग्रामीणों ने मालीपुर चौराहा पहुंच सड़क के बीचोबीच युवक का शव रखकर सड़क जाम कर दिया।

सड़क जाम के दौरान जहां ग्रामीणों ने पुलिस मुर्दाबाद का नारा लगाने लगे वही शव के बगल बैठ महिलाएं विलाप करने लगी। विदित हो कि बीते रविवार सुबह 10 बजे के करीब सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना के रामनगर निवासी तीन ज्ञात और एक अज्ञात रिश्तेदारों ने युवक की पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया था।

पुलिस ने युवक की मौत के बाद चारो आरोपियों के विरूद्ध पहले प्राणघातक हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया तदुपरान्त उसमे गैर इरादतन की धारा बढ़ा दिया था।शाम को घटना स्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने हत्या के आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की बात कही थी।

24 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम रही।युवक का शव घर पहुंचते ही अक्रोशित ग्रामीणों ने महिलाओ के साथ मालीपुर चौराहा पहुंचे और दबंग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

महिलाएं जहां चिल्ला चिल्ला कर इंसाफ की गुहार लगाती रही वही पुरुष ग्रामीण पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते रहे। थानाध्यक्ष राकेश कुमार समेत अन्य सभी उपनिरीक्षक और महिला पुरुष पुलिसकर्मी दूर रहकर तमाशबीन बने रहे।

ग्रामीणों को जाम लगाए आधा घंटा से ज्यादा समय हो गया किंतु अभी तक कोई सक्षम अधिकारी नहीं पहुंचा।स्थानीय मालीपुर पुलिस 24 घंटे की मोहलत और मांग रही थी किंतु ग्रामीण सुनने को तैयार नहीं है।

घंटो बाद पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय परिजनों को समझाते रहे किंतु परिजन सभी नामजदो की गिरफ्तारी, परिवार को आर्थिक मदद और नौकरी के साथ ही आरोपियों का घर बुलडोजर से गिराने की मांग पर अंडे रहे।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker