Ayodhya

पैतृक भूमि की जुताई से रोकने के मामले में 15 के विरूद्ध केस

  • पैतृक भूमि की जुताई से रोकने के मामले में 15 के विरूद्ध केस

अम्बेडकरनगर। पैतृक भूमि को जुताई करने से रोकना विपक्षीगणों को महंगा पड़ गया। पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने 15 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के गांव केशरपुर का है यहां के निवासी ओमरामश्याम पुत्र सीताराम व रघुराज पुत्र ईश्वर दत्त के मध्य विभिन्न न्यायालयों में वाद लम्बित है जिसको लेकर रघुराज मिश्र के पितामह रामाज्ञा मिश्र की हत्या हो चुकी है.

गत दिनों जब रघुराज मिश्र जब अपनी गैर विवादित भूमि जोतने गये तो विपक्षी बलपूर्वक रोक दिये जिसको लेकर वादी ने थाना दिवस सम्पूर्ण समाधान दिवस पुलिस अधीक्षक जिलाधिकारी सहित तमाम उच्चाधिकारियों से शिकायत किया किन्तु सुनवाई नहीं हुई.

पीड़ित की शिकायत को पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या मण्डल अयोध्या प्रवीण कुमार ने गम्भीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया.

जिस पर जहांगीरगंज पुलिस ने 15 लोगों भगौती चन्डी जगदम्बा सौरभ पुत्र गण रामचन्दर व ओम रामश्याम ओम बालकृष्ण ओम नारायण पुत्रगण सीताराम व दुर्गा प्रसाद पुत्र कृष्ण चन्द्र ओम राजेश नरायन पुत्र सत्य नारायण अमन व अभिषेक पुत्र जगदम्बा निखिल पुत्र ओम राजेश नरायन निवासी ग्राम केशरपुर थाना जहांगीरगंज व देबी प्रसाद महावीर भोला प्रसाद पुत्र राम गोपाल गांव मखदूमपुर थाना जहांगीरगंज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker