Ayodhya

पूर्व प्रधानमंत्री की जयन्ती पर किसानों को किये सम्मानित

  • पूर्व प्रधानमंत्री की जयन्ती पर किसानों को किये सम्मानित

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर तहसील के ग्राम करमिसिरपुर में किसान सम्मान दिवस का आयोजन करते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकली गयी। इस आयोजन में चौधरी चरण सिंह कोई याद करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा कृषि व उत्पादन क्षेत्र में आशातीत प्रदर्शन करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया।

इस श्रृंखला में उद्यान विभाग के मिर्च की खेती में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हजारी लाल, मत्य विभाग से दयाशंकर और अच्छे लाल और कृषि विभाग से राम केवल, पशुपालन विभाग से दयाशंकर को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ 2 हजार की धनराशि दी गई। इस अवसर पर उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए सहायक विकास अधिकारी कृषि अशोक कुमार सिंह कहा कि सभी किसानों को प्रत्येक विभागों के द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उसमें बढ़-चढ़कर योजना का लाभ लेना चाहिए।

इससे किसानों को ज्यादा कमाई की अवसर प्राप्त होते हैं। कृषि विभाग किसानों को नई तकनीकी व तरीके सिखाने हेतु प्रतिबद्ध है जिसके द्वारा किसानों की आय बढ़ाई जा सकती है। इस कार्यक्रम में संयुक्त विकास अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, विनीत कुमार वर्मा, बृजेश कुमार यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि सिंह, चंद्रमणि द्विवेदी, ग्राम प्रधान समेत तमाम किसान व ग्रामीण उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!