पुलिस ने छापामार कर जुआड़ियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

टांडा(अम्बेडकरनगर) पुलिस ने छापामार कर जुआड़ियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष मय हमराही का0 अरबिन्द शर्मा का सुनील यादव, का0 आशीष वर्मा का विधान सिंह क्षेत्र मे गस्त पर थे कि मुखबीर खास सूचना पर जैनुद्दीनपुर इदगाह से पहले ही करीब 200 मीटर गाड़ी खड़ी कर पैदल ही वहां से रवाना हुए।
इदगाह से कुछ दूर पहले इदगाह के बगल में जुआ खेल रहे व्यक्तियो की तरफ मुखबीर इसारा करके चला गया, हम पुलिस वाले सीखे इदगाह के नजदीक पहुचे ही तभी एक ब्यक्ति ने आवाज लगाया कि हमारा इक्का बाहर आ गया और हम जीत गये, और फड़ पर लगे रूपये बटोरने लगा। पूर्ण रूप से विश्वास हो गया कि ये लोग तास के पते के साथ हार जीत की बाजी लगा कर जुआ खेल रहे है.
इशारे पर एक बारगी घेर घारकर दो ब्यक्तियो को पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा। पकड़े हुये ब्यक्तियों से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी एक ने अपना नाम शाह आलम पुत्र स्व० बहिदुल हसन नि०ग्रा० जैनुद्दीनपुर डिहवा थाना हंसवर जनपद अOनगर जिसकी जामा तलाशी से पहने हुये पैण्ट की दाहिनी जेब से 100-100 के दो नोट कुल 200 रूपये तथा पैण्ट की बायी जेब से एक अदद चाकू जिसका हुलिया फल लोहे का लम्बाई करीब 8 अंगुल, बेती लोहा की लम्बाई करीब 8 अंगुल, फल को खोलने बंद करने के लिए बटन लगी है.
दूसरे ने अपना नाम मो0 सईद पुत्र स्व0 मो0 सरीफ नि०ग्रा० मैंदीघाट टण्डवादरब थाना हंसवर जनपद अम्बेडकरनगर बताया जिसकी जामा तलाशी से पहने पैण्ट की बायी जेब हुए से 50-50 के दो नोट कुल 100 रूपया बरामद हुआ तथा मौके से तास के 52 पत्ते डिजाइनदार व फड़ से 500 रू0 की एक नोट 100रू0 की एक नोट व 50 रू0 की एक नोट कुल 650 रू0 बरामद हुआ। पुलिस ने सभा का न्यायालय चलान कर दिया है ।