Ayodhya

पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध असलहा और एक जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

टांडा (अम्बेडकरनगर) मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध असलहा और एक जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार. उपनिरीक्षक जयकिशन सिंह यादव मय हमराह उ0नि0 नरसिंह का तेजबहादुर कास्टेबलसूरज कुमार शाह अपनी दो प्राईवेट मोटरसाइकिल से देखभाल क्षेत्र मार्निंग गस्त तलाश वारन्टी /अभियुक्त में मामूर होकर इल्तिफातगंज तिराहे पर मौजूद था.

तभी जरिए मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि एक व्यक्ति नाजायज तमंचा व कारतूस लेकर इल्तिफातगंज की तरफ से अकबरपुर रोड़ से नाऊसाण्डा की ओर जा रहा है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर मुखबिर को खाश लेकर मय फोर्स के अपनी दो प्राईवेट मोटरसाइकिले से चलकर मुखबिर के बताये हुए स्थान की ओर चला.

जैसे ही जियापुर नहर के पास पहुँचने वाला था कि मुखबिर वहीं रुककर सड़क पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति की ओर ईशारा करके बताया कि यह वही व्यक्ति है जिसके पास अवैध तमंचा व कारतूस है हम पुलिस वाले अपनी मोटरसाइकिले से तीव्रगति से उसके पास पहुँचे की हमलोगो को अचानक देखकर घबराकर नहर पटरी पर अलनपुर की ओर जाने वाली सड़क की तरफ मुड़कर भागना चाहा कि हमलोग उसे दौड़ाके जियापुर नहर मोड़ से अलनपुर जाने वाली मार्ग पर करीब 50 कदम जाते जाते उसे पकड़ लिया गया।

पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो उस व्यक्ति ने अपना नाम फिरोज अहमद उर्फ लल्लू पुत्र गुलाम मुस्तफा निवासी गांधीनगर इल्तिफातगंज थाना इब्राहिमपुर बताया तब पकड़े व्यक्ति व्यक्ति की जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुए पैन्ट मे एक अदद तमंचा 315 बोर तथा पैन्ट की दाहिनी जेब से एक अदद जिन्दा कारसूत 315 बोर बरामद हुआ, पकडे गये युवक के विरुद्ध पुलिस ने आर्म एक्ट तहत मुकदमा पंजीकृत किया है

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!