Ayodhya
पुरानी रंजिश में मारपीट के मामले में आरोपियों पर मुकदमा

- पुरानी रंजिश में मारपीट के मामले में आरोपियों पर मुकदमा
टांडा,अम्बेडकरनगर। पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई कर दी, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि अशरफा देवी पत्नी बहादुर निषाद ग्राम घुरहूपुर थाना बसखारी की रहने वाली हूँ। बीते कुछ दिनों पहले रात्रि 11 बजे गुड्डू पुत्र मुन्नीलाल, दीपू पुत्र मुन्नीलाल ग्राम घुरहूपुर थाना बसखारी बेवजह मुझे व मेरे घर वालों को गाली-गुप्ता दे रहे थे मेरे द्वारा उनको गाली-गुप्ता देने से मना किया गया। तो दोनों ने मुझे बहुत मारा पीटा तथा गाली देते हुए ईट से मेरे हाथ पर मार दिया जिससे मुझे गम्भीर चोट आयी हैं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।