Ayodhya

पुरानी रंजिश में दीवाल ढहाने की धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज

  • पुरानी रंजिश में दीवाल ढहाने की धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज

टांडा,अम्बेडकरनगर। पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने दीवाल गिराने की धमकी दी, पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। टांडा कोतवाली में दिये गये तहरीर में अफजल अहमद ने बताया कि उसकी बैनामा शुदा पैतृक टीन सेड़ शुदा मकान मोहल्ला छज्जापुर पूर्वी में स्थित है। जिसमे प्रार्थी का पावरलूम लगा है। प्रार्थी की उक्त आराजी के चारो तरफ दीवाल बनी है। प्रार्थी की अनुपस्थिति में पुरानी रंजिश को लेकर बीते दिनां विपक्षीगण अफरोज अहमद पुत्र स्व. मुफीद अहमद व आफताब अहमद पुत्र स्व. फरीद अहमद व मो. सिविली पुत्र जुबेद अहमद व माहताब अहमद पुत्र फरीद अहमद प्रत्येक निवासीगण मोहल्ला छज्जापुर पूर्वी ने मिलकर प्रार्थी की उक्त आराजी के दीवाल के छः रद्दे ईंट को जबरन गिराने की धमकी दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!