पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने की दम्पत्ति की पिटाई

-
पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने की दम्पत्ति की पिटाई
टाण्डा,अम्बेडकरनगर। पुरानी रंजिश को लेकर घर के बाहर खड़े व्यक्ति की दूसरे पक्ष की घर मे घुस कर जमकर की पिटाई,अपने पति को पिटता देख बीच बचाव करने आई महिला की भी जमकर पिटाई, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत। पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थिनी रुची पत्नी प्रशान्त शर्मा निवासी-चिन्तौरा, थाना-टाण्डा।
बीते दिनों को समय लगभग सायं 6 बजे जब प्रार्थिनी का पति अपने घर के सामने खड़े थे तभी विपक्षी लाला पुत्र तेहरान निवासी ग्राम चिन्तौरा (निकट-सोसाइटी) थाना-कोतवाली-टाण्डा जो प्रार्थिनी के परिवार से रंजिश रखता है। प्रार्थिनी के पति को गाली देने लगा। मना करने पर विपक्षी प्रार्थिनी के पति को मारने लगा शोर पर प्रार्थिनी दौडी तथा पति को खींचकर घर के अन्दर भागी तो विपक्षी घर के अन्दर घुस कर पुन मार-पीट करने लगा तथा प्रार्थिनी के चेहरे पर मुक्के से कई वार किया जिससे प्रार्थिनी की आँख व चेहरे पर गम्भीर चोटे लगी है तथा देखने में दिक्कत हो रही है। उक्त मार-पीट में दोनो लोगो को गम्भीर चोटे आयी आई,पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया है।