Ayodhya

पिटाई से घायल चरवाहे की इलाज के दौरान मौत,आरोपी जेल रवाना

  • पिटाई से घायल चरवाहे की इलाज के दौरान मौत,आरोपी जेल रवाना

जलालपुर,अंबेडकरनगर। खेत में जानवर चरा रहे अधेड़ व्यक्ति के साथ दो दिन पूर्व की गई मारपीट में गंभीर रूप से घायल होने के बाद लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना कटका थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मसोढ़ा गांव की है। उक्त गांव के निवासी सुरेंद्र सिंह गांव स्थित भट्ठे के पास अपना जानवर चरा रहे थे। पुरानी रंजिश के कारण एकडंगा सेमरा निवासी राजकुमार अपने दो अन्य साथियों के साथ पूर्व नियोजित तरीके से लाठी डंडो से लैस होकर सुरेंद्र के पास पहुंचा और हमला कर दिया। लात घूंसों और डंडों से प्रहार होने के दौरान सर पर चोट लगने से वह बेहोश हो गया। शोरगुल सुनकर पहुंचे लोगों को देखकर हमलावर भाग खड़े हुए। मौके पर उपस्थित लोगों ने पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भियांव पहुंचाया जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया। पीजीआई में इलाज के दौरान पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक सुरेंद्र सिंह की पत्नी माया देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!