Ayodhya
पिटाई और धमकी को लेकर पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ दी तहरीर

-
पिटाई और धमकी को लेकर पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ दी तहरीर
टांडा,अंबेडकरनगर | पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी अरविन्द उपाध्याय पुत्र स्व. विश्वनाथ उपाध्याय निवासी बजदहिया पाईपुर थाना बसखरी का रहने वाला हैं |बीते दिनो को मैं बसखरी बाजार में था मेर पुत्र सूरज ने फोन करके मुझे बतया कि मुझे हिमांसू पुत्र राम पियरे परवेश पुत्र बालक राम निवसी महमदपुर पदस्थ (डडवा) थान बसखारी अमन पुत्र अशोक सोनू पुत्र राधेश्याम निवासी बजदहिया पाइपुर थान बसखरी मुझे लाठी डण्डों से सरिया से मरे पिटे व मां बहन की गली दिये हैं। जान से मरने की धमकी देते हुये कहे हैं कि यदि कहीं शिकयत या मुकदमा लिखाओगे तो आज तुम्हें ही मारे हैं | इसके बाद तुम्हारे पूरे परिवार को मार कर फेंक दूंगा ।