पालिका जलालपुर में सेवानिवृत्त लिपिक आज्ञाराम के बाद प्रभार को लेकर चर्चा का बाजार गर्म

-
पालिका जलालपुर में सेवानिवृत्त लिपिक आज्ञाराम के बाद प्रभार को लेकर चर्चा का बाजार गर्म
मामले में ईओ पर शासनादेश के उल्लंघन का लोग लगा रहे आरोप
जलालपुर,अंबेडकरनगर। नगर पालिका परिषद जलालपुर में नियम कानून, शासनादेश कर्मचारी नियमावली को ढेंगा दिखाया जा रहा है। यहां कार्यरत प्रभारी लिपिक आज्ञाराम वर्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद वरिष्ठ लिपिक को चार्ज देने में आनाकानी की जा रही है। लिपिक के सेवानिवृत्त होने के बाद किसी अन्य को प्रभार नही देने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
विदित हो कि वरिष्ठ लिपिक आज्ञा राम वर्मा बीते रविवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके बाद वरिष्ठता की सूची में राम प्रकाश पाण्डेय का नाम आता है। अब शासनादेश के अनुसार राम प्रकाश पाण्डेय को प्रभारी का चार्ज दिया जाना है। दो दिन बीत जाने के बाद भी अधिशाषी अधिकारी ने चार्ज देने की कोई कार्यवाही नहीं की गई। लिपिक को चार्ज नहीं दिए जाने से चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चा है कि ईओ राम प्रकाश को चार्ज देने के पक्ष में नही है। नहीं किया जा रहा शासनादेश का पालन किसी प्रभारी के सेवानिवृत होने से एक माह पहले ही नियुक्ति प्राधिकारी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी तथा प्रभार पाने वाले कर्मी को पत्र जारी करता है। इस पत्र की छाया प्रति जिलास्तरीय अधिकारी के साथ ही शासन को भेजा जाता है। इसका वर्णन अकेंद्रित सेवा कर्मचारी नियमावली 1984 में स्पष्ट रूप से वर्णित है किंतु नगर पालिका परिषद ने उक्त नियमावली का पालन नहीं किया। एक माह पहले नोटिस जारी होने से जहां सेवानिवृत्त कर्मी अपना पेंशन समेत अन्य योजनाओं से संबंधित पत्रवली तैयार करता है। वहीं चार्ज की लिस्ट तैयार करता है। वरिष्ठ लिपिक के सेवानिवृत्त होने के मामले में उक्त नियमावली का उल्लंघन किया गया।