पालिका जलालपुर की बैठक में टैक्सी स्टैण्ड समेत अन्य कार्यों पर बोर्ड ने लगाई मुहर
-
पालिका जलालपुर की बैठक में टैक्सी स्टैण्ड समेत अन्य कार्यों पर बोर्ड ने लगाई मुहर
जलालपुर, अंबेडकरनगर। नगर पालिका परिषद जलालपुर बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुमामित आय व व्यय का बजट सदन में प्रस्तुत करते हुए विचार विमर्श किया गया। वित्तीय वर्ष के अंत मे 6 करोड़ 97 लाख 949 रुपये अनुमामित फायदे के बजट में अनुमामित आय 53 करोड़ 67 लाख 949 रुपये तथा कुल अनुमानित व्यय 46 करोड़ 70 लाख रुपये रहा। नगर पालिका अध्यक्ष खुर्शीद जहां की अध्यक्षता तथा अधिशासी अधिकारी यदुनाथ के संचालन में हुई बैठक के बीच सदन में टैक्सी स्टैंड की नीलामी समेत विभिन्न प्रस्ताव पर सभासदों से परामर्श लिया गया तथा सर्वसम्मति से टैक्सी स्टैंड की नीलामी कराये जाने के प्रस्ताव पर सभासदों ने मुहर लगाई। एलएलसी प्रतिनिधि कृष्ण गोपाल गुप्ता ने नव विस्तारित क्षेत्रो में नियम विरुद्ध ढंग से गृहकर की वसूली का मुद्दा जोर-शोर से उठाते हुए नगर पालिका के नवविस्तारित क्षेत्रों में नागरिक सुविधा की पूर्ण स्थापना के बाद ही गृह कर वसूली की बात कही जिस पर उपस्थित सभासदों द्वारा सहमति जतायी गयी। इस दौरान सभासदों ने आगामी गर्मी के मद्देनजर पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त कराने और अग्नि कांडों से निपटने के लिए दो दमकलों की खरीद पर भी चर्चा की । बैठक में अध्यक्षता कर रहीं चेयरमैन खुर्शीद जहां ने आदर्श नगर पालिका के रूप में जलालपुर नगर को विकसित करने और नागरिक सुविधाओं में लगातार बढोत्तरी को लेकर सभासदो को आश्वस्त करने के साथ ही सहयोग की अपेक्षा जताई। बैठक में सभासद इसरार अहमद, हमीयत जहरा,रुक्मणि मिश्रा,आशीष सोनी,अजीत निषाद,मो.साजिद,तौहीद अहमद समेत अन्य सभासद मौजूद रहे।