Ayodhya

पालिका अकबरपुर क्षेत्र में गंदगी का अंबार, डेंगू मच्छरों की भरमार

  • पालिका अकबरपुर क्षेत्र में गंदगी का अंबार, डेंगू मच्छरों की भरमार
  • सफाई व फॉगिंग न होने से महामारी का रूप ले रहा है डेंगू बुखार

अंबेडकरनगर। बारिश के बाद संक्रामक बीमारियां फैलने लगी हैं। विशेषकर घनी आबादी में लोग बुखार की चपेट में आ रहे हैं। डेंगू का प्रकोप बढ़ने से लोगों में खलबली है। डेंगू कई लोगों की जान ले चुका है, लेकिन अकबरपुर नगर पालिका प्रशासन शहर की सफाई के प्रति गंभीर नहीं है।

अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। शहर के सभी वार्डों में नालियां कीचड़ से पटी हैं। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। अकबरपुर नगर पालिका प्रशासन दवा का छिड़काव और फॉगिंग भी नहीं करा रहा है। इससे मच्छरों की भरमार है।

एक तरफ स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि सभी नगर क्षेत्र में नगर पालिका के साथ गांवों में सीएचसी के माध्यम से छिड़काव किया जाता है। लेकिन दावों के विपरित जिले की हकीकत है। ग्राम सभा के स्वच्छता समिति के मद में गांव की सफाई के लिए ग्राम प्रधान और आशा के संयुक्त खाते में हर वर्ष दस हजार रुपया मिलता है।

सफाई कर्मी द्वारा नाली की सफाई के साथ लार्वासाइड के छिड़काव कराने का भी आदेश है। लेकिन बीमारी की जो असली वजह है उस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मीडिया कर्मियों ने शहर मे डेंगू पनपने के ठिकानों का निरीक्षण किया। शहर के कई वार्डों में बारिश का पानी जमा हो चुका है। मौसम बदल रहा है। सुबह-शाम हल्की ठंडक होने लगी है, लेकिन डेंगू की बीमारी फैलाने वाले एडीज मच्छर की सक्रियता कम नहीं हो रही है। हर रोज डेंगू मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker