Ayodhya

पालतू जानवरों की चोरियों से पालकों की नींद हराम

अंबेडकरनगर। पालतू जानवरों की आए दिन हो रही चोरी से पशु पालकों की नीद उड़ गई है। एक माह के अंदर मुख्य मार्ग पर निवास कर रहे किसानो को टारगेट किया जा रहा है। पुलिस रात गस्त पर सवाल खड़ा हो रहा है। यह हाल है मालीपुर थाना क्षेत्र में जहां पशु चोरों का खौफ जारी है। विदित हो कि रात पुलिस गस्त के बीच पिकअप लेकर पहुंच रही पशु चोर छोटी दीपावली की रात को मालीपुर थाना के हाजीपुर गांव के दलित बस्ती निवासी फूलचंद पुत्र रामेश्वर की भैंस की पड़िया अज्ञात पशु चोर लाद कर भागने में सफल रहे। कुत्ता की भौंकने की आवाज सुन जगे परिजन बाइक से इधर उधर खोजने का प्रयास किया किंतु कुछ पता नहीं चला। रात में ही पुलिस को सूचना देने की बात पता चली। इसके पहले थाना के समीप काशी सिंह,उसके कुछ दिन बाद इसी मंसूरपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के सामने राहुल यादव और इसी के चार दिन बाद सुरहुरपुर पंजाब नेशनल बैंक के पीछे एक घर से पालतू और दुधारू गाय भैंस चोरी हो चुकी है। थानाध्यक्ष प्रभाकांत तिवारी ने बताया कि पुलिस टीम लगाई गई है जल्दी ही इन पशु चोरों को दबोचा लिए जाएगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!