पहले आओ पाओ के अनुरूप उज्जवला कनेक्शन दें एजेन्सी मालिक-अविनाश सिंह

-
पहले आओ पाओ के अनुरूप उज्जवला कनेक्शन दें एजेन्सी मालिक-अविनाश सिंह
अम्बेडकरनगर। जनपद के समस्त पात्र कार्ड धारकों को सूचित किया जाता है कि प्रदेश में तृतीय फेज के अन्तर्गत 75 लाख प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेशन के वितरण हेतु 18 अक्टूबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता बैठक आहूत की गयी जिसमें अधोहस्ताक्षरी के साथ-साथ गैस कम्पनी के विक्रय प्रबन्धकों (सेल्स आफीसर्स) सौरभ सेठ, इण्डेन ऑयल, सुनील कुमार, बीपीसी एवं अरूण कुमार निषाद एचपीसी उपस्थित रहे। बैठक में डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि पात्र लाभार्थियों को प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर उज्जवला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन जनपद के समस्त गैस एजेन्सियों द्वारा प्राथमिकता पर उपलब्ध कराया जायेगा। अतः सभी पात्र लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने परिवार के महिला मुखिया का बैंक पासबुक, राशन कार्ड की छाया प्रति एवं राशन कार्ड में अंकित सभी के आधार कार्ड की प्रति एवं फोटो लेकर अपने निकटस्त गैस एजेन्सी से सम्पर्क कर उज्जवला गैस कनेक्शन हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।