Ayodhya
पशु तस्करी करने वाले विजय प्रकाश का संतकबीर नगर में मिला शव

-
पशु तस्करी करने वाले विजय प्रकाश का संतकबीर नगर में मिला शव
जलालपुर, अंबेडकरनगर। मालीपुर थाना के रूधौली माफी गांव निवासी पशु तस्करी के मुकदमें के आरोपी विजय प्रकाश गुप्ता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में संतकबीर नगर जनपद के घनघटा थाना के सिरसी गांव स्थित एक तालाब में बरामद किया गया। युवक की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।
सूचना पर ग्राम प्रधान समेत परिजन थाना पहुंच पंचनामा भरकर शव के साथ पोस्टमार्टम जमे हुए है। मुख्य सड़क पर स्थित तालाब के पास गोवंश से भरा पिकअप वाहन बरामद किया है। प्रधान मनोज तिवारी ने बताया कि विजय प्रकाश का शव बीड़हर पुल से लगभग 10 किलोमीटर आगे खलीला बाद रोड पर सिरसी गांव स्थित तालाब में उतराता हुबा देखा गया है। उसके साथ क्या हुआ उसकी मौत तालाब में कैसे हुई प्रकरण संदिग्ध है।