Ayodhya

परीक्षा देकर वापस लौट रही किशोरी का दुपट्टा खींच छेड़खानी करते शोहदे फरार

  • परीक्षा देकर वापस लौट रही किशोरी का दुपट्टा खींच छेड़खानी करते शोहदे फरार

जलालपुर।अंबेडकरनगर। साइकिल से परीक्षा देकर वापस घर जा रही नाबालिक छात्रा से दिनदहाड़े चार शोहदो ने दुपट्टा खीच कर उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दिया।परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चारो शोहदों के विरुद्ध पास्को एक्ट छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।किशोरी छात्रा का बयान और मेडिकल परीक्षण की कवायद जारी है।घटना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी किशोरी छात्रा के साथ बीते सोमवार को घटित हुई थी।किशोरी छात्रा परीक्षा देकर साइकिल से घर जा रही थी।घर से पहले सुनसान सड़क पर पहले से घात लगाए चार युवक खड़े थे।जैसे ही वह इन शोहदों के समीप पहुंची एक ने उसका दुपट्टा खीच लिया।किशोरी छात्रा सड़क पर गिर पड़ी तो सभी शोहदों ने छेड़खानी शुरू कर दिया। छात्रा के विरोध पर उसे अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।दिनदहाड़े हुई इस घटना से छात्रा भयभीत हो गई। इसी दौरान सड़क पर कुछ राहगीर साइकिल आदि से आते दिखे तब कहीं जाकर छात्रा की इज्जत बची। घर पहुंच छात्रा ने परिजनों को पूरी बात बताई।थाना पहुंच छात्रा ने पुलिस को चार शोहदों के विरुद्ध तहरीर दिया।पुलिस ने चारो आरोपियों को शाम तक हिरासत में ले लिया।परिजनों की तहरीर पर सरेराह छेड़खानी करने वाले ताहापुर गांव निवासी विनीत, जगतूपुर निवासी अनमोल, रजत और कल्लू के विरुद्ध पास्को, छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष प्रियंका पाण्डेय ने बताया कि चारो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!