Ayodhya

पदुमपुर बाजार में भरा पानी, दुकानदारों व राहगीरों के लिए परेशानी

  • पदुमपुर बाजार में भरा पानी, दुकानदारों व राहगीरों के लिए परेशानी

आलापुर,अंबेडकरनगर। जहागीरगंज विकास खंड अंतर्गत पदुमपुर बाजार में हल्की सी बारिश में पूरा बाजार जलमग्न हो गया। पानी भर जाने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाजार में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बनाई गई नाली में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है। जिसकी वजह से पूरे बाजार में हल्की सी बारिश हुई नहीं की पूरा बाजार जलमग्न हो गया है। दुकानों के सामने भारी मात्रा में जल इकट्ठा हो गया है। जिसकी वजह से दुकान पर खरीदारी करने के लिए आने वाले ग्राहकों को भारी समस्याओं सामना करना पड़ रहा है। वहीं छोटे दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। सवाल यह नहीं है कि यह समस्या एक दिन की है यह पूरी समस्या बरसात के समय में और भी ज्यादा हो जाती है। यदि पूरे बाजार में बनाई गई नाली की निकासी कहीं पर दी गई होती तो यह समस्या ज्यादा उत्पन्न नहीं होती लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही कहें की जहागीरगंज विकास खंड के अधिकारियों का विकास। कोई अपनी जिम्मेदारी को लेने को तैयार नहीं है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि जांच कर समस्या का समाधान कराएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पदुमपुर बाजार ग्राम सभा के अंतर्गत आता है जिसकी रख-रखाव की जिम्मेदारी जहागीरगंज ब्लॉक के अंतर्गत आती है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!