पति ने अपनी पत्नी पर लगाया टांडा के मुबारकपुर में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप, थाने में तहरीर देकर की जांच एवं कार्यवाही की मांग

टाण्डा (अम्बेडकरनगर)कोतवाली टाण्डा क्षेत्र के मोहल्ला मुबारक पुर के एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी पर बदचलनी व सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए कोतवाल टाण्डा को शिकायती पत्र दिया है। पुलिस अभी मामले की जॉच कर रही है ।वही पति का आरोप है कि उसकी शादी 19 फरवरी 2012 को हुई थी और दो लड़के व एक लड़की भी मौजूद हैं।
पति ने बताया कि वह अक्सर रोजी रोटी के सिलसिले में महाराष्ट्र राज्य के भिवंडी में जाकर लूम चलता है।और उसकी पत्नी घर पर कपड़ा सिलाई करती है और कुछ लड़कियों को सिलाई सिखाती भी है।पति का आरोप है की उसकी नामौजूदगी में उसकी पत्नी का सम्पर्क मोबाइल फोन के जरिये चिंतौरा ग्राम के एक युवक व सकरावल मोहल्ले के एक युवक से सम्पर्क बन गया।
उनसे बराबर बातचीत होने लगी और मेरी पत्नी दोनों युवकों के साथ आने जाने लगी। पति ने बात चीत का ऑडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराया है।और बताया कि उक्त दोनों युवकों के अलावा और कई लड़कों से सम्बन्ध है और कई लड़कियों को लेकर वह सेक्स रैकेट चलाती है।जानकारी होने पर जब पूछा तो पत्नी ने घरेलू हिंसा की शिकायत महिला थाना में कर दी और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है। साथ ही अपने ससुर व सालों पर भी मारपीट का आरोप लगाया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।