Ayodhya

पति की सम्पत्ति से बेदखल के विरोध पर नाराज सास और देवर ने बहू को पीटा

अम्बेडकरनगर। बहू की पिटाई करने वाली सास और देवर के विरुद्ध पुलिस ने मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण अलीगंज थाना के कस्बा छोटी बाजार की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कस्बा निवासिनी नाजिया पत्नी मोहम्मद इफ्तियार ने अलीगंज थाना में तहरीर देकर बताया कि उसकी सास सायरा बानो मेरे पति को जायदाद से बेदखल कर दिया है। रहने के लिए ऊपर एक कमरा दे दिया है। शौच के लिए नीचे बने शौचालय का उपयोग की इजाजत है। बीते 7 नवंबर की शाम 4ः30 बजे पीड़िता नाजिया शौच को गई देखा शौचालय में ताला बंद है। उसने इसकी शिकायत जब सास से किया तो देवर टीपू सिद्दीकी पुत्र निसार और सास भद्दी-भद्दी गाली-गलौज देते हुए पिटाई शुरू कर दिया। पिटाई से वह चोटहिल हो गई। पुलीस ने पीड़िता की तहरीर पर सास और देवर के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!