Ayodhya

पंचायत सहायक विवाहिता की गला दबाकर हत्या प्रकरण में पति गिरफ्तार

  • पंचायत सहायक विवाहिता की गला दबाकर हत्या प्रकरण में पति गिरफ्तार
  • मायके वालों की तहरीर पर घटना की जांच में जुटी पुलिस

जलालपुर, अंबेडकरनगर। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना कोतवाली क्षेत्र के गौरा कमाल गांव की है। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मायके वालों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता ने गला घोट कर हत्या करने का आरोप ससुर व पति पर लगाया।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विदित हो कि जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में गौरा कमल गांव निवासिनी कविता प्रजापति पत्नी बृजेश प्रजापति 27 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को सुबह चारपाई पर शव मिला तो परिजनों में हड़कंप मच गया। कविता ग्राम पंचायत की पंचायत सहायक पद पर नियुक्त थी।

सूचना पर मायके से पहुंचे पिता राम बचन प्रजापति निवासी शाहपुर महमूदपुर थाना बसखारी कविता का शव चारपाई पर देखकर भड़क गए और ससुर व पति पर गला दबा कर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि कविता की शादी वर्ष 2013 में हिंदू रीति रिवाज के साथ किया गया था जिसके बाद से ही कविता के पति व ससुर द्वारा नाना प्रकार से परेशान किया जा रहा था। शनिवार की रात ससुर कृष्ण कवल, पति बृजेश कुमार ने कविता की गला दबाकर हत्या कर दी उसने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी।

वहीं पुलिस द्वारा पति को हिरासत में लेकर पूछतांछ की जा रही है। इस संबंध में प्रभारी कोतवाल जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker