Ayodhya
पंचायत भवन से लाखों की चोरी, मुकदमा दर्ज

-
पंचायत भवन से लाखों की चोरी, मुकदमा दर्ज
टाडा ,अम्बेडकर नगर| पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोरो ने किया लाखो रुपये के सामान पर हाथ साफ, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया है |
पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थिनी ग्राम पंचायत पिपरी विशुनपुर थाना टाण्डा की पंचायत सहायक पद पर कार्यरत हूं बीते दिनों की रात्रि में नाम पता अज्ञात व्यक्ति द्वारा इन्वर्टर दो बैटरी व कैमरा मशीन व चार राड व दो एलडी बल्ब इलैक्ट्रिक बोर्ड व केबिल डबल ताला तोड़कर उठा ले गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस नेअज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है |