Ayodhya
पंचायत भवन का ताला तोड़कर अभिलेख समेत अन्य सामान चोरी

पंचायत भवन का ताला तोड़कर अभिलेख समेत अन्य सामान चोरी
जलालपुर, अंबेडकरनगर। आबादी के बीच बने पंचायत भवन का मुख्य दरवाजा का लॉक तोड़ कर अंदर घुसे अज्ञात चोरों ने सीसीटीवी कैमरे, बॉक्स ,कुर्सी समेत लाखो रुपए का उपकरण चोरी कर फरार हो गए। प्रधान ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। घटना कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव की बीते बुधवार रात की है। प्रधान संजय कुमार द्वारा दिए गए तहरीर में लिखा है कि बीती रात अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन का ताला तोड़कर इनवर्टर, बैटरी, सीसी कैमरा, 10 अदद कुर्सी व कार्यालय की पत्रावलियों कीमत लगभग 80 हजार रुपए का सामान अज्ञात चोर उठा ले गए। कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जा रही है।