न्यायालय के आदेश पर दबंगों के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज किया अभियोग

टांडा,अम्बेडकरनगर |न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दबंगो के विरुद्ध विभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है
अख्तरी बानों पत्नी स्व0 इरफान आलम निवासिनी ग्राम खासपुर थाना अलीगंज ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले विपक्षीगण शजर अब्बास उर्फ शज्जू व फजल अब्बास उससे एवं उसके परिवार वाले से रंजिश के कारण दिनांक 25 फरवरी 2022 को शाम लगभग 5.00 बजे योजनाबध्द तरीके से प्रार्थिनी व उसके परिवार वालों को गाली-गलौज देते हुए घर के पास मारने पीटने लगे, तब प्रार्थिनी व उसके परिवार वाले अपनी जान बचाने के लिए अपने घर में घुस गये तभी विपक्षीगण प्रार्थिनी व उसके परिवार वालों को जान से मार डालने की नियत से प्रार्थिनी के घर में घुस गये और लात घूसा व मूक्का से मारने पीटने लगें.
जिससे उसे और परिजनो को काफी चोटे आयी तब तक हल्ला गोहार पर गांव के कई लोग आ गये तब विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये । इस घटना के कुछ देर बाद प्रार्थिनी के पति इरफान आलम का दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु भी हो गयी जिसके कारण कुछ दिन बाद प्रार्थिनी ने घटना की सूचना थाने पर दिया था तब मामले कोई कार्यवाही नहीं हुई। उच्च अधिकारियों के पास भी गयी लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई अंत में माननीय न्यायालय की शरण ली न्यायालय के आदेश पर अलीगंज पुलिस ने विपक्षीगणो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।